जुनैद खान ने बहुत कम समय मे वाल्मीकिनगर विधानसभा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, पूर्व ज़िलापार्षद ठकराहा सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस वाल्मीकिनगर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आई टी सेल वाल्मीकिनगर जुनैद खान का जन्म ग्राम खान टोला पो ठकराहा पश्चिमी चम्पारण (बिहार) 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र सामान्य माध्यम वर्गीय परिवार में 1980 मे हुआ पिता शौकत अली पठान (सामान्य ) से मिले तालीम का असर जुनैद के व्यक्तित्व मे दीखता है,आम लोगो के साथ मिलकर सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले समाज के दबे कुचले लोगो का आवाज बनकर उनके हक़ के लिए संघर्ष करना जुनैद की दिनचर्या है । धार्मिक सौहार्दपूर्ण वातावरण को कायम रखने के लिए सदैव प्रायसरत रहने वाले जुनैद को सभी धर्म जाती वर्ग के लोग प्यार करते है
सरकार के कार्यक्रमों में खामियों को दूर करने का प्रयास करते हैं और उन लोगों तक पहुँचते हैं जो अक्सर राज्य की परियोजनाओं से अछूते रह जाते हैं। COVID-19 संकट में प्रवासी श्रमिकों को सहायता प्रदान करना। इसके अलावा वे मानव और श्रम अधिकारों, लैंगिक मुद्दों, स्वास्थ्य देखभाल, पर्यावरण, शिक्षा, कानूनी सहायता और यहाँ तक कि अनुसंधान से संबंधित विविध गतिविधियों में लगे हुए हैं
सकारात्मक, और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफ़ों को कम कर सकें
बच्चों को अच्छी शिक्षा देना जरूरी है क्योंकि यह उनके जीवन को सुधारने और उन्हें समृद्धि में मदद करने का सर्वांगीण माध्यम है। शिक्षा से बच्चे नए और सर्वोत्तम विचार प्राप्त करते हैं, जिससे उनकी सोचने की क्षमता बढ़ती है और वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में सक्षम होते हैं।
जुनैद खान ने बिना भेद भाव के सभी धर्म जाती वर्ग परिवार के शैक्षणिक विकास के लिए अपने कार्यकाल में काम किया है
स्वास्थ्य सुविधाओं के निजीकरण की ओर बढ़ती प्रक्रिया से खासकर गरीब जनसंख्या में अविश्वास का संचार जरूर हुआ है। वर्तमान व्यवस्था में सरकारी डॉक्टरों की अनुपलब्धता और इलाज के लिए मना किए जाने की बातें सामने आती रहती हैं।
ऐसे में प्राइवेट संस्थानों द्वारा मरीजों के शोषण की भी आशंका को देखते है समय समय पर अपने विधानसभा में लगातार निरीक्षण करते रहते है
भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। जुनैद बहुत बार अधिकारीयों से भीड़ चुके है। जुनैद का मानना है की हमारे सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से आम आदमी का छोटा से छोटा काम नहीं हो पाटा है
सूचना का अधिकार सूचना का अधिकार अधिनियम, लोकसेवा अधिकार कानून लोकसेवा अधिकार कानून के बारे में लोगो को जागरूक करते रहते है
जुनैद की पत्नी एक शिक्षिका हैं, जुनैद मानते हैं की शिक्षा मनोवैज्ञानिक,तकनीकी,वैज्ञानिक,साहित्यिक,और सामाजिक विकास के लिए आवश्यक हैं
भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य रहा है। भारत के संविधान में धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को प्रतिष्ठापित किया गया। जुनैद संविधान में विश्वास रखते हैं और समय समय पर विधानसभावासियों को प्रशिक्षित करते हैं
जुनैद आस-पास के लोगों को सुखी और संतुष्ट रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। सहयोगीता और सहानुभूति के भाव से काम करने वाले जुनैद अपने विधानसभा के लोगो के लिए हमेशा खड़े रहते हैं
संघर्ष ‘व्यक्तिगत’ होता है, सफलता ‘सामूहिक’ इस कथन को आत्मसात करके जीवन जीते हैं जुनैद
सरकारी आकड़ो से अलग वाल्मीकिनगर विधानसभा के धरातल पर स्थिति बिलकुल अलग हैं, जुनैद मानते हैं की किसी जगह को समझने के लिए वहा के लोगो के बिच में जाना पड़ता हैं यही वजह हैं की जुनैद का ज्यादा वक़्त वाल्मीकिनगर क्षेत्र में गुजरता हैं। वाल्मीकिनगर के लोग अपने घर का बेटा मानते हैं सबके बिच रह कर उनकी समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत रहने वाले जुनैद को लोग अपनी समस्याएं खुलकर बताते हैं.
जुनैद भाई एक बेहतरीन इंसान है, सबको साथ लेकर चलते है। बहुत बार ऐसा हुआ की मुझे देर रात को गांव में किसी व्यक्ति के इलाज के लिए गाड़ी की जरुरत पड़ी तो भाई ने तुरंत इंतेज़ाम करवाया
संदीप चौरसिया
जुनैद भाई की सबसे बड़ी खासियत है की वह सबको साथ लेकर चलते है, आज के दौर में ऐसा नेता होना बहुत बड़ी बात है हमे गर्व है भाई जुनैद पर
राहुल मिश्रा
जुनैद हमारे बेटे जैसा है, सबको लेकर चलता है सबकी फिक्र करता है अल्ला सबको ऐसा बेटा दे
बसीरान नेशा
सबकी खुशियों का ख्याल रखने वाला जुनैद भाई सबके लिए हमेशा उपलब्ध रहते है, वाल्मीकिनगर वासियों को दिल से ख्याल रखते हैं जुनैद
आनंद कुशवाहा
हमें हमेशा भाई की तरह प्यार करने वाले जुनैद जब भी घर आते है तो माँ पापा के बारे में जरूर पूछते है, भाई का अपनापन दिल को छू लेता है
किशन चौधरी
+91-7860930787,+91-9794189892
Balmiki Nagar Vidhansabha Bihar
2024 © Zunaid Khan. All rights reserved | Design by ekett